रियलमी का पहला फिटनेस बैंड लॉन्च, क्रिकेट खेलने की एक्टिविटी करेगा ट्रैक; डिस्प्ले में 5 डायलिंग फेस मिलेंगे
रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपनी न्यू रियलमी 6 सीरीज के साथ रियलमी बैंड लॉन्च किया है। ये भारत में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला फिटनेस बैंड भी है। इस बैंड में यूएसबी डायरेक्ट चार्जिंग और स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर दिया है। इसमें 5 डायलिंग फेस भी दिए हैं। बैंड को तीन स्ट्रैप कलर्स ब्लैक, ग्रीन और यल…
• RAJAT KUMAR