35 साल की न्यूट्रीशियनिस्ट का दावा- एक साल से पानी नहीं पिया, पहले से ज्यादा हेल्दी हूं

इंडोनेशिया के बाली में रहने वाली एक न्यूट्रीशियनिस्ट का दावा है कि पिछले एक साल से वह बिना पानी पिए रह रही हैं। इससे उनकी हेल्थ में काफी सुधार हुआ है। 35 साल की सोफी पार्तिक चेहरे पर सूजन, फूड एलर्जी, रूखी त्वचा और पाचन क्रिया जैसी समस्याओं से पीड़ित थीं। काफी इलाज करवाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। उनकी एक दोस्त ने उन्हें ड्राई फास्टिंग करने को कहा। इससे उन्हें काफी 


राहत मिली। हालांकि, इस दौरान उन्होंने फलों का रस लिया और फूट्स खाए।


ड्राई फास्टिंग यानी बिना पानी के रहना। सोफी ने बताया था कि मैं अपने दोस्त की सलाह पर काम कर रही हूं। उसने कहा था कि जब पानी की तलब लगे तो उसकी जगह जूस या फ्रूट का सेवन करें। अब तक सोफी 52 घंटों तक बिना कोई लिक्विड (जिसमें पानी भी नहीं लिया) लिए रह पाई हैं। अब वह 10 दिन तक बिना लिक्विड लिए रहना चाहती हैं। 


ड्राई फास्टिंग ने तकलीफें कम की
सोफी की मानें तो यह सिर्फ लोगों के दिमाग में बिठाई गई चीज है कि पानी के बिना कोई जिंदा नहीं रह सकता। उसने कहा, हमें इच्छाओं पर काबू पाने के लिए खुद पर संयम बनाए रखने की जरूरत है। जब मैंने ड्राई फास्टिंग शुरू की थी, तब कई दिक्कतें आई थीं। लेकिन मैंने उन सब पर काबू पा लिया। खाने या पानी पीने के बजाय मेरे पास बहुत सी चीजें हैं, जिनके बारे में मैं सोच सकती हूं। बस इसी के साथ मैंने ड्राई फास्टिंग की। मुझे याद है चेहरे पर सूजन की तकलीफ दिखाने जब भी मैं डॉक्टर के पास जाती तो वह मुझे यही कहते कि प्लास्टिक सर्जरी करवा लें।  मगर मुझे ऐसा करना ही नहीं था। मैं अब इस पर और रिसर्च करना चाहती हूं। 



खुद के साथ परिवार को भी तैयार करना होता है
सोफी के मुताबिक, ड्राई फास्टिंग करते हुए आपको जल्द ही यह एहसास होने लगता है कि आपकी बॉडी को पानी की जरूरत नहीं है। हालांकि, ड्राई फास्टिंग की तैयारी करना बहुत जरूरी है अपनी बॉडी के साथ-साथ फैमिली को भी तैयार करना जरूरी है। मेरी खुद की फैमिली आज तक यह सोचकर हैरान है कि मैं किस तरह बिना पानी के जिंदा हूं। लेकिन यही सच है और इसने मुझे पहले से ज्यादा हेल्दी बनाया है।


Popular posts
वॉट्सऐप पर होली के स्पेशल स्टीकर लोगों को करें सेंड, 2 फ्री ऐप्स की होगी जरूरत
रियलमी का पहला फिटनेस बैंड लॉन्च, क्रिकेट खेलने की एक्टिविटी करेगा ट्रैक; डिस्प्ले में 5 डायलिंग फेस मिलेंगे
Image
फोल्डेबल फोन अपनी फ्लेक्सिबल स्क्रीन को लेकर काफी चर्चा में हैं। मोटोरोला, सैमसंग और हुवावे अपने फोल्डेबल स्क्रीन वाले फोन बाजार में उतार चुकी हैं। हाल ही में टीसीएल ने भी अपने फ्लेक्सिबल स्क्रीन वाले दो मॉडल पेश किए, जिसमें ट्राई-फोल्ड फोन-टैबलेट हाइब्रिड और रोलेबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट शामिल हैं। दोनों ही अपने लुक्स और डिजाइन कि वजह से सुर्खियों में हैं। ट्राई-फोल्ड फोन-टैबलेट हाइब्रिड अंग्रेजी के Z लेटर की तरह दो बार फोल्ड होता है वहीं रोलेबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट देखने में रेगुलर स्मार्टफोन की तरह लगता है लेकिन अपने रोलेबल मैकेनिज्म की बदौलत स्क्रीन का कुछ हिस्सा अपने अंदर छिपा लेता है। कंपनी का कहना है कि यह रोलेबल डिस्प्ले मैकेनिज्म से फोन के स्क्रीन पर पड़ने वाली क्रिज (निशान) बिल्कुल भी नहीं दिखता। इन दोनों मॉडल को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 में पेश किया जाना था लेकिन इवेंट कैंसिल होने की वजह से फिलहाल इनकी लॉन्चिंग कुछ समय के लिए टाल दी गई है। कंपनी ने इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है। ट्राई फोल्ड और रोलेबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट फोन के खास फीचर्स टीसीएल ट्राई-फोल्ड फोन-टैबलेट हाइब्रिड कॉन्सेप्ट कंपनी की ऑफिशियल प्रेस रिलीज के मुताबिक, टीसीएल ट्राई-फोल्ड फोन-टैबलेट हाइब्रिड कॉन्सेप्ट में 6.65 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो पूरी तरह से अनफोल्ड होने पर 10 इंच के डिस्प्ले में कन्वर्ट हो जाता है। इसके कवर डिस्प्ले में 20.8:9 अस्पेक्ट रेशो और 3K रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने बताया कि इसके वर्किंग प्रोटोटाइप मॉडल को तैयार करने के लिए इसमें ड्रैगनहिंज और बटरफ्लाई हिंज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन एक क्रिज से हुवावे मैट एक्स और दूसरे क्रिज से सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड कि तरह फोल्ड होता है। रोलेबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट रोलेबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट देखने में किसी रेगुलर फोन की तरह ही लगता है। इसमें मोटोराइज्ड मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है। रोल करने पर यह स्क्रीन का कुछ हिस्सा अपने अंदर छिपा लेता है जबकि मोटोराइज्ड मैकेनिज्म एक्टिवेट करने पर फोन की स्क्रीन का छिपा हुआ हिस्सा दोबारा बाहर निकल आता है। इसमें 6.75 इंच का फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले है, जो बाहर निकलने पर 7.8 इंच के टैबलेट साइज डिस्प्ले में कन्वर्ट हो जाता है। टैबलेट मोड में इस्तेमाल न करने पर इसकी मोटर ऑटोमैटकली स्क्रीन को अंदर कर इसे रेगुलर फोन में बदल देती है।
Image
सलमान खान से मिलने के लिए फैन साइकिल से गुवाहाटी पहुंचा, 600 किमी का सफर तय किया