वॉट्सऐप पर होली के स्पेशल स्टीकर लोगों को करें सेंड, 2 फ्री ऐप्स की होगी जरूरत

 होली के त्योहार पर आप दोस्तों, रिश्तेदारों को वॉट्सऐप पर इमोजी और GIF की जगह स्टीकर भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं। ये देखने में ज्यादा अट्रेक्टिव होते हैं। वहीं, डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं होती। आप चाहें तो अपने फोटो या नाम वाला स्टीकर भी शेयर कर सकते हैं। इन स्टीकर को फोन पर ही बनाया जा सकता है।


2 ऐप्स की होगी जरूरत


वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाला स्टीकर बनाने के लिए आपको स्मार्टफोन में Background Eraser और Personal stickers for WhatsApp नाम के 2 ऐप्स इन्स्टॉल करने होंगे। एंड्रॉइड यूजर्स इन ऐप्स को प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।


1. Background Eraser


इस ऐप की मदद से आप किसी फोटो का बैकग्राउंड मिटा सकते हैं। ऐप में फोटो क्रॉप करने के साथ, उसे इरेज करने का ऑप्शन मिलता है। फोटो के बैकग्राउंड ऑटो, मैनुअल, मैजिक, रिपेयर टूल की मदद से आसानी से इरेज कर सकते हैं। फोटो इरेज करने के बाद उसे सेव कर लें। इसके साथ, यदि आप ऐप पर फोटो का बैकग्राउंड डिलीट नहीं कर पा रहे, तब उसे कम्प्यूटर पर फोटोशॉप या दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद से इरेज कर लें। बाद में फोटो को PNG फॉर्मेट में सेव करें। इस तरह से आप फोटो या नाम के कम से कम 3 स्टीकर तैयार कर लें। ये फोटो ही स्टीकर का काम करेंगे।


2. Personal stickers for WhatsApp


आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो PNG फॉर्मेट में सेव फोन की सभी फाइल यहां नजर आएंगी। आपके द्वारा तैयार किए गए फोटो भी यहां दिखाई देंगे। आपको सिर्फ इन फोटो के सामने ADD पर टैब करना है। इसके बाद आपके सामने एक मिनी विंडो आएगी इस पर एक बार फिर ADD कर लें। इस तरह आपके द्वारा तैयार किए गए स्टीकर्स वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे।


स्टीकर सेंड करने की प्रोसेस


> वॉट्सऐप ओपन करके उस कॉन्टैक्ट पर जाएं जिसे स्टीकर सेंड करना है।
> अब टाइपिंग स्पेस के पास दिए गए स्माइली पर टैब करें।
> यहां सबसे नीचे की तरफ स्माइली के साथ GIF और स्टीकर का लोगो नजर आएगा।
> स्टीकर के लोगो पर टैब करें और ऊपर दी गी लिस्ट से बनाया गया स्टीकर सिलेक्ट करें।
> स्टीकर पर टैब करें वो सेंड हो जाएगा।


Popular posts
सलमान खान से मिलने के लिए फैन साइकिल से गुवाहाटी पहुंचा, 600 किमी का सफर तय किया
47 साल पहले विभाग ने गलत जमीन पर सड़क बनाई, अब सही जगह बना रहे पीडब्ल्यूडी ने कहा- हमें खेद है
TCL ने पेश किया ट्राई-फोल्ड और रोलेबल डिस्प्ले वाला कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन, रेगुलर फोन और टैबलेट दोनों का काम करेंगे
Image
रियलमी का पहला फिटनेस बैंड लॉन्च, क्रिकेट खेलने की एक्टिविटी करेगा ट्रैक; डिस्प्ले में 5 डायलिंग फेस मिलेंगे
Image
फोल्डेबल फोन अपनी फ्लेक्सिबल स्क्रीन को लेकर काफी चर्चा में हैं। मोटोरोला, सैमसंग और हुवावे अपने फोल्डेबल स्क्रीन वाले फोन बाजार में उतार चुकी हैं। हाल ही में टीसीएल ने भी अपने फ्लेक्सिबल स्क्रीन वाले दो मॉडल पेश किए, जिसमें ट्राई-फोल्ड फोन-टैबलेट हाइब्रिड और रोलेबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट शामिल हैं। दोनों ही अपने लुक्स और डिजाइन कि वजह से सुर्खियों में हैं। ट्राई-फोल्ड फोन-टैबलेट हाइब्रिड अंग्रेजी के Z लेटर की तरह दो बार फोल्ड होता है वहीं रोलेबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट देखने में रेगुलर स्मार्टफोन की तरह लगता है लेकिन अपने रोलेबल मैकेनिज्म की बदौलत स्क्रीन का कुछ हिस्सा अपने अंदर छिपा लेता है। कंपनी का कहना है कि यह रोलेबल डिस्प्ले मैकेनिज्म से फोन के स्क्रीन पर पड़ने वाली क्रिज (निशान) बिल्कुल भी नहीं दिखता। इन दोनों मॉडल को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 में पेश किया जाना था लेकिन इवेंट कैंसिल होने की वजह से फिलहाल इनकी लॉन्चिंग कुछ समय के लिए टाल दी गई है। कंपनी ने इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है। ट्राई फोल्ड और रोलेबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट फोन के खास फीचर्स टीसीएल ट्राई-फोल्ड फोन-टैबलेट हाइब्रिड कॉन्सेप्ट कंपनी की ऑफिशियल प्रेस रिलीज के मुताबिक, टीसीएल ट्राई-फोल्ड फोन-टैबलेट हाइब्रिड कॉन्सेप्ट में 6.65 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो पूरी तरह से अनफोल्ड होने पर 10 इंच के डिस्प्ले में कन्वर्ट हो जाता है। इसके कवर डिस्प्ले में 20.8:9 अस्पेक्ट रेशो और 3K रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने बताया कि इसके वर्किंग प्रोटोटाइप मॉडल को तैयार करने के लिए इसमें ड्रैगनहिंज और बटरफ्लाई हिंज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन एक क्रिज से हुवावे मैट एक्स और दूसरे क्रिज से सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड कि तरह फोल्ड होता है। रोलेबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट रोलेबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट देखने में किसी रेगुलर फोन की तरह ही लगता है। इसमें मोटोराइज्ड मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है। रोल करने पर यह स्क्रीन का कुछ हिस्सा अपने अंदर छिपा लेता है जबकि मोटोराइज्ड मैकेनिज्म एक्टिवेट करने पर फोन की स्क्रीन का छिपा हुआ हिस्सा दोबारा बाहर निकल आता है। इसमें 6.75 इंच का फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले है, जो बाहर निकलने पर 7.8 इंच के टैबलेट साइज डिस्प्ले में कन्वर्ट हो जाता है। टैबलेट मोड में इस्तेमाल न करने पर इसकी मोटर ऑटोमैटकली स्क्रीन को अंदर कर इसे रेगुलर फोन में बदल देती है।
Image